...

41 views

सच्ची और अच्छी बातें
यदि कोई आपको कुछ बुरा बोलता है,अथवा ये बोलता है कि तुम कुछ नहीं कर सकते हो,अथवा
आप को अपशब्द बोलता है।तो आप भी उसे उस समय क्रोध के आवेश में आकर कई गलत चीज़े
बोल देते हैं।क्या आप के चुप रहने से वो आपको
कमज़ोर समझेगा या आप छोटे हो जायेंगे।
ऐसे समय आप को धैर्य धारण कर के एक हल्की
मुस्कान के साथ ये सोच कर शान्त हो जाना चाहिए
की इसकी सोच ऐसी ही है, मैं क्यू व्यर्थ में कुछ गलत बोलु,और ऐसे व्यक्ति को देख कर सामने वाला भी सुधर जाते है। उन्हें भी खुद पर शर्म आती है।
और ऐसे अपशब्द बोलने वाले व्यक्ति को तो
समय स्वयं ही जवाब देता हैं।
इसीलिए आप अपने स्वभाव में धैर्य को धारण
करना सीखें।

आप सदैव ही प्रसन्न रहेंगे।

-@Kavyaprahar