...

6 views

मास्टर साहब
#टीचर
आज टीईटी का परिणाम घोषित हुआ है, शैलेंद्र भी पास हुए है। घर में खुशी का माहौल है। वो क्या है पांडेयपुर मोहल्ले में जनरल कास्ट का लडका एक ही बार में वो भी बिना किसी घूंस के पास हुआ है, कोई कम बात थोङे ना है जी! शैलेंद्र खुश है कि अब वो अपने तरीके से बच्चों को इतिहास की सैर करवाएंगे। वह दिन भी आ गया जब शैलेन्द्र जी ने विद्यालय मे अपना पहला कदम रखा। पहले तो उन्होंने विद्यालय को जी भर कर निहारा।
फिर शिक्षकों और बच्चों ने अपने नये अध्यापक का स्वागत किया। शैलेंद्र औपचारिकताओ से फुरसत होते ही अपने बचपन की यादो मे खो गए।
विद्यालय का पुराना रूप उनकी आँखो मे सज गया। यह संयोग ही था जिस स्कूल मे शैलेन्द्र जी की प्राथमिक शिक्षा पुरी हुयीं...