...

23 views

ज़िन्दगी का सफर...
कभी कभी हम ज़िन्दगी के सफर में जब चलते जाते है तो आगे चल कर बहुत सी बातें समझ आती है। ऐसे ऐसे लोग मिलते है जो बुरा कहे कर या बेवकूफ बनाने की कोशिश करते है और हमें उनकी वजह से दुख तो होता ही है लेकिन हमें बहुत कुछ सिखने को मिलता है।
ये मैंने महसूस किया। किसी को हम कितना ही अच्छा काम करके क्यों ना दें दें वो कमियां ही निकालता है। धन्यवाद तो बहुत कम लोग अदा करते है।
वक़्त के साथ साथ बहुत से अनुभव मिल रहे है की हमें कैसे इस सफर में मुसाफिर मिलते है और हमें कैसे चलना है।
चाहे कुछ भी हो लेकिन उस दातार का साथ बना रहे जिसकी रहमत से हम जि रहे है ये सफर तय कर पर रहे है। उसकी वजह से ये सांसे ले रहे है। दिल से यही अरदास की दातार किसी के भी जीवन में इतनी तकलीफ ना होने देना की उनके दिल से तेरा विश्वास उठे और ना ही उम्मीद टूटे मेरे मालिक। तूही निरंकार।।

© Niharik@ ki kalam se✍️