...

2 views

पीपल का पेड़
कुछ दिन पहले ही गांव वालों ने उस पीपल के पेड़ को किसी के बहकावे में आकर कटवां दिया था। किसी ने उन से कहा था कि पीपल के पेड़ पे भूत रहता है। मगर फिर जब गर्मी बढ़ी तो सबने महसूस किया कि जब पीपल का पेड़ यहां था तब इतनी गर्मी नहीं पड़ती थी।ऐसा क्यों...??इसका पता लगाने वो सब मंदिर के पुजारी जी के पास गए।तब पुजारी जी ने बताया पीपल का पेड़ हर तरह से शुभ माना गया है। एकमात्र पीपल का पेड़ ही ऐसा है जिसके पत्ते बिना हवा के भी हिलते रहते हैं। जिससे हमें ऑक्सीजन प्राप्त होते रहते हैं।साथ ही यह गुणकारी भी बहुत है। आयुर्वेद में पीपल के जड़ से लेकर तने तक का औषधि तैयार किया जाता है। और यह हमारे धर्म से भी जुड़ा है।
ऐसी कोई गलत अवधारणा ना पाले जिसकी वजह से हमें बाद में पछताना पड़े।
किरण