...

26 views

हिन्दी दिवस :-2 ☞︎︎︎महत्वपूर्ण जानकारी कृपया इसे अवश्य पढ़े और शेयर करे ।
☞︎︎︎ #राष्ट्रीय भाषा दिवस :-

हिंदी दिवस को मनाने के लिये विभिन्न स्कूलों द्वारा आंतरिक स्कूल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। विभिन्न स्कूलों के छात्रों को विविध प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए जैसे हिन्दी कविता का पाठ('हिंदी मेरी पहचान के विषय पर आधारित) और (एकता का सूत्र हिंदी विषय पर आधारित) प्रतियोगिता के लिये आमंत्रित करते हैं। स्कूलों द्वारा इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन छात्रों को अपने अन्दर छुपे अलग रुचिपूर्ण तरीके के साथ हिन्दी भाषा के ज्ञान की खोज के लिये किया जाता है।

☞︎︎︎ #हिन्दी दिवस का महत्व और एक कार्यक्रम के रूप में मनाने की आवश्यकता :-

हिन्दी हमारी मातृ भाषा है और हमें इसका आदर और सम्मान करना चाहिये। देश में तकनीकी और आर्थिक समृद्धि के एक साथ विकास के कारण, हिन्दी ने कहीं ना कहीं अपना महत्ता खो दी है। प्रत्येक क्षेत्र में सफलता पाने के लिये हर कोई अंग्रेजी को बोलना और सीखना चाहता है और इसी प्रकार की मांग भी है। हालाकिं, हमें अपनी मातृ भाषा को नहीं छोड़ना चाहिये और...