...

4 views

बाढ
बरसों बाद मौसम हुआ खुशगवार
इन्द्र देव ने की बौछार
प्रश्नों की आ गई बाढ़
सबकी हकीकतों के खुल गए किवाड़
चारों तरफ बाढ ही बाढ़
नेताओं को नहीं आ रही शर्म
यहां जिंदगी बही जा रही है
वहां फुर्सत नहीं है शीशमहल बनाने से
दिल्ली तो सुरक्षित थी सब इंतजाम पुख्ता थे
ये तो हथनी कुंड से पानी आया
हरियाणा ने खुद को बचाकर
दिल्ली को डुबाया (दिल्ली के नेताओं ने क्यों नहीं खोले जल निकासी के आई टी ओ के पांच बैराज। बरसों से उसमें कूड़ा जमा था मगर इस ओर किसी का ध्यान ही कब गया था बैराज खोलने के लिए भी सेना को बुलाया तब कहीं पानी नीचे आया।इसी सेना से सबूत मांगे
जायेंगे, रुसवा किया जायेगा,तब इस वक्त का
किया याद नहीं रह जायेगा।)
हरियाणा में भी तो पानी
जम्मू मनाली से आया
क्यों किया प्रकृति से खिलवाड़
काट दिए सारे जंगल और पहाड़
दलीलें दी जा रही हैं जब
पूरे मौसम की २०%बारिश
दो दिन में होगी तो यही तो होगा
किसे पत्ता था 45साल बाद इतनी बारिश होगी
कि सब जल थल हो जायेगा
अब बहुत से हैं निशाने पे
बहुत से लगे हैं बचने बचाने में
© सरिता अग्रवाल