...

5 views

कैसे हो,रूरा! (chapter 1)
महत्वपूर्ण निर्देश :- इस कहानी का उद्देश्य किसी को भी दुख पहुंचाने का नहीं है।ये बस मेरे एक सपने पर आधारित एक कहानी है,जिसे मैंने अपने विचारों से पूरा किया है।( ये मेरे द्वारा ही पूरा बनाया गया है।)

वो हमेशा की तरह एक सुंदर दिन था।चिड़िया, गाड़ी और लोग अपने- अपने काम में लगे थे।हमारा रवि यही रोज के दिन को देख कह रहा था," कुछ अलग होता ही नहीं है,सब वहीं है ।" रवि और उसका परिवार एक मेले में घूमने आए होते हैं।रवि पेड़ों...