...

18 views

मोबाइल
बदलती तस्वीरें एक परिवार की एक समाज की वजह है मोबाइल फोन, पहले तो हर समस्या के लिए आपस मैं मिलते थे डिस्कस करते थे अब तो 3 साल के बच्चे से लेकर दादाजी तक कि प्राइवेसी हो गई है जो दादाजी पहले रात मैं घंटों परिवार के साथ बाते किया करते थे और सुबह जल्दी जागकर खांसी करके सुबह होने का एहसास कराते थे आज जैसे कहीं खो गए है वजह मोबाइल फोन हम हर समस्या का समाधान मोबाइल मैं ढूँढने लगे है सही बात तो ये है कि पूरी दुनिया को समेटके एक पॉकेट मैं रख दिया है इसमे मोबाइल फोन का दोष नहीं है वो मशीन है और हम मनुष्य वो सिर्फ माध्यम है निर्भर करता है हम पर उस माध्यम का कैसे उपयोग करे माध्यम तो वर्षों से स्कूल भी है शिक्षा का कभी स्कूलमय तो नहीं हुए जितनी जरूरत थी शिक्षा की ली और आगे बढ़ते गए लेकिन वो माध्यम भी जरूरी था जैसे एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रांसपोर्ट के साधन है, इलाज के लिए अस्पताल माध्यम है, एडल्ट बनने के परिवार माध्यम है उसके बाद कहाँ जरूरत होती है अब परिवार की, सुविधा के लिए और जीने के लिए सड़क, पेड़, पानी ये सब माध्यम है उनकी हमे सिर्फ जरूरत होती है ठीक उसी तरह मोबाइल फोन को आगे बड़ने के लिए उतना ही माध्यम रखो तो जिंदगी रंगीन रहेगी
© Abhishek mishra