...

11 views

समाज का भला
#SupernaturalPower @AtulPurohit
एक साधारण सा लड़का जिसका नाम रोहन था, न्यूक्लियर पॉवर प्लांट में कार्यरत था, हर समय भविष्य जानने को इच्छुक रहता था। एक दिन अपने दफ्तर में काम में इतना व्यस्त हो गया कि उसे पता ही नहीं चला कि कोई केमिकल लीक कर रहा है और एक अजीब सी गैस वातावरण में मिल रही है,धीरे धीरे वह गैस उसके दिमाग में असर करने लगी और पता नहीं वह कब बेहोश हो गया पर जब उसे होश आया तो
तो बहुत सी पुरानी बातें उसे याद आने लगी जो उसने कभी सुनी न देखी। खैर दिन निकलते चले गए और उसकी जिज्ञासा ये सब जानने के लिए बढ़ने लगी कि उसके साथ क्या हो रहा है, जो कुछ भी होने वाला होता था वह शायद उसे पहले से ही आभास हो जाता था, अब वो समझने लगा कि कुछ तो ऐसा है मुझमें या कोई तो ऐसी सुपर पॉवर है मुझमें जो मुझे औरों से अलग बनाती है तो क्यों न मै इसका इस्तेमाल करके लोगों की मदद करूँ। अगर किसी के साथ कोई बुरी घटना घटे तो उसे पता चल जाता और वो उसे होने से रोक देता।
एक बार सोते से उठा और अचानक उसे महसूस हुआ कि उसके पड़ोसी की फैक्टरी में बम विस्फोट होने वाला है, वो अपने को रोक नहीं पाया और फैक्टरी की जगह पहुंच गया और अपनी सुपर पॉवर से दुर्घटना होने से रोक पाया, ऐसी कई घटनाएं होने लगी जिससे लोगों को भी विश्वास हो गया। शुरू
शुरू में कोई यकीन नहीं करता था, और उसका विरोध भी लोग करते पर जब लोगों की जान माल उसकी सुपर पॉवर से बचने लगी तब सबको यकीन आया कि यह कोई साधारण इंसान नहीं है। उसने अपनी इस पॉवर से सिर्फ अपने पड़ोसी का ही नहीं वरन पूरे समाज का भला करा और समाज से विभिन्न असमाजिक तत्वों को भी खत्म किया।
आजकल ये सब बातें हालांकि सुनी सुनाई कहानियाँ लगती हैं पर देखा जाए तो नामुमकिन कुछ भी नहीं होता।
© hemasinha