...

8 views

एक, लंगड़ा- हाथी!
एक लंगड़ा हाथी जों
था कभी फ़किरा का साथी!


" एक बार एक आदमी घने जंगल से गुजर रहा था !

अचानक उसे सामने से एक जंगली हाथी आता दिखा जो लंगडा़ के चल रहा था ।

आदमी को देखकर हाथी अपना सामने का एक पैर बार बार उठाने लगा !

आदमी समझ तो गया कि वह हाथी उसे कुछ इशारा कर रहा है लेकिन एक जंगली जानवर के नजदीक जाने का खतरा वह मोल लेना नहीं चाहता था !

जब काफी देर तक हाथी अपनी हरकत दोहराता रहा तो उस आदमी ने आखिर हिम्मत करके थोडा़ नजदीक जाकर देखा तो पाया कि लकड़ी का एक नुकीला टुकड़ा उस हाथी के पैर में धंसा हुआ है औऱ उससे लगातार खून निकल रहा है।

आदमी को उस हाथी की तकलीफ पर तरस आई और उसने हाथी के नजदीक जाकर उसके पैर से वह लकडी़ का नुकीला टुकड़ा निकाल दिया !

हाथी को तकलीफ से तुरंत निजात मिली और उसने बडे़ प्यार से उस आदमी के सिर पर अपनी सूंड फिराई मानो उसका शुक्रिया अदा कर रहा हो और अपने रास्ते जंगल की ओर चला गया ।

इस घटना के लगभग 12 साल बीत जाने के बाद वह आदमी अपनी पत्नी और बच्चे को एक दिन एक चिड़ियाघर में घुमाने के लिए लेकर गया ।

चिड़ियाखाना घूमते हुये जब वह आदमी औऱ उसका परिवार हाथी के बाडे़ के सामने पहुंचे तो बाडे़ में मौजूद एक हाथी अचानक उस आदमी को देखकर उत्तेजित सा हो गया और बार - बार अपना सामने का पैर ऊपर उठाने लगा ।

हाथी की ये हरकत जब उस आदमी ने गौर से देखी तो 12 साल पुरानी वह घटना उसे याद आ गई और वह समझ गया कि यह शायद वही हाथी हो सकता है जिसकी 12 साल पहले उसने मदद की थी ।

खुशी के मारे वह आदमी बिना कुछ सोचें झट से हाथी के बाडे़ के अंदर कूदकर उसके बिल्कुल नज़दीक पहुंच गया ।

हाथी भी तबतक उसके बिलकुल क़रीब चला आया और बडे़ प्यार से उस आदमी के सिर पर अपनी सूंड फिरायी और फ़िर अचानक उस हाथी ने अपनी सूंड से पकड़कर उस आदमी को ऊपर उठाया और ऊपर और ऊपर औऱ फिर अचानक......

.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.पूरी ताकत से जमीन पर पटक दिया...
धड़ाम!

फ़िलहाल अभी अभी जानकारी के अनुसार वह आदमी जो खुद को उस हाथी का साथी खुद को समझता था
फिलहाल गम्भीर रूप से घायल होने के कारण एक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती है !
तथा जिंदगी औऱ मौत से जंग लड़ रहा है।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

!
" शायद ये वो वाला हाथी नहीं था फ़किरा ! "....

इसलिए सदैव सकारात्मक औऱ सिर्फ़ अच्छा सोचकर कोई काम न करें।
हमेशा अच्छे के लिए सोचें लेकिन बुरे के लिए तैयार रहें
क्योंकि हो सकता है
आप जो सोच रहे हो
वो सही न हो औऱ हाँ..
एक बेहद जरूरी बात...
* अपने आस पास के पगलेट हाथियों से हमेशा सावधान रहें नहीं तो उठा कर पटक भी सकता है.............!!"

#निवेदक_पगलेट_हाथी_सतर्क_व_सुरक्षा_विभाग....!!

from the past memories of
वह P.K movie का कोई पक्का फ़किरा
कोई wrong number था !"


© F#@KiRa BaBA