...

29 views

वर्क फ्रॉम होम के नाम पर धोखा।
दोस्तो आजकल वर्क फ्रॉम होम के नाम पर बहुत धोखा धड़ी चल रही है।लोगो की मजबूरी का फायदा उठाकर बेरोजगार युवाओं को 20-25 हजार रूपए की कमाई का लालच देकर ठगा जा रहा है ।ये लोग सबसे पहले आपके नंबर कहीं से भी लेकर आपके पास एक कॉल करते है और फिर आपसे पहुंचते है कि क्या आप वर्क फ्रॉम होने करना चाहते हो ।आपकी सैलरी 20000 -25000 हजार तक देने की बात कहते है ।जो सुनकर कोई भी व्यक्ति हा ही कहता है।फिर ये आपसे कुछ स्टेप्स फॉलो करने को कहते है जिसमें व्हाट्सअप पर ये आपसे आपका एड्रेस प्रूफ मांगते है जैसे वोटर आई डी या फिर आधार कार्ड।
      उसके बाद ये लोग आपके पास जान भूझकर व्हाट्सअप से ही ऑडियो कॉल करेगे ताकि आपका इंटरनेट ऑन रहे ।फिर ये आपको इनकी ही बनाई हुई वेबसाइट पर जाने को कहते है ,और आपका एक यूजर आई डी और पासवर्ड भी देते है ताकि आप लॉगिन कर सके ।लॉगिन करने के बाद ये आपसे एक डिजिटल सिग्नेचर (दस्तखत) करवा लेते है ये बोलकर की साइन केवल इसलिए लिए है की ये डॉक्यूमेंट आपही के है।और ये आपको काम पूरा करने के लिए 7-10 का टाइम देते है जिसमें आप काम पूरा कर ही नहीं सकते क्योंकि उसमे बहुत ही अजीबो- गरीब डाटा देते है जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।
अब जब आपका 7-10 दिन का टाइम समाप्त हो जाता है ,और आप काम पूरा नहीं कर पाते हो।तब इनका असली खेल शुरू होता है ।आपके पास एक वकील का फोन आता है और वो आपको एक हर्जाने के तौर पर रूपये मांगता है और आप नहीं देते है तो कोर्ट में कैसे करने की धमकी देता है।आपको एक स्टाम्प पेपर भी भेजता है जिसपर आपके डिजिटल साइन भी मौजूद होते है ये मैने फोटो बताया भी स्टाम्प पेपर का ।एक नोटिस भी भेजते है कोर्ट केस का और आपसे पैसों की डिमांड करते रहते है ।ये सब बस आपको डराने के लिए करते है ताकि आप डरकर इन्हें पैसे दे दे।



    ये सब कुछ नोटिस और स्टाम्प सबकुछ नकली होता है आपको किसी भी हाल में इन्हें कोई पैसे नहीं देना है।ये बस आपको डराने के लिए है ये खुद फ्रॉड होते ये आपके ऊपर कोई कैसे नहीं कर सकते है।
   कहीं पर भी कुछ आपका पर्सनल डाटा शेयर ना किया करे ।और सावधान रहे ऐ।कॉपी पेस्ट करने कोई भी 20000 हजार नहीं देता है ।धन्यवाद।
© mayank1998