डिजिटल इश्क़
आज मैं आपसे कुछ ऐसी बातें साझा करने जा रही हूं जो मुझे लगता है आप में से कुछ लोगों ने नोटिस तो ज़रूर किया होगा अपनी ज़िंदगी में। जी बिल्कुल सही, और जो आज कल की युवा पीढ़ी पर बिल्कुल सही भी बैठती है,जी हां मैं यहां पर बात करना चाहती हूं ऐसे लैला मजनू की, जो मोहब्बत, इश्क़, प्यार के नाम पर फूहड़पन और नग्नता को बढ़ावा देती है। बात तब की है जब पंडित जी और मैं, सपरिवार छुट्टियां मनाने गए तो पार्क में टहलते हुए हमने ऐसे कई युगल जोड़ों को देखा,जो पेड़ों के पीछे,तो कहीं सुनसान सी जगह पर, कहते हुए भी शर्म आती है, पता नहीं क्या भसड़ मचा...