सिमल और सिड
सिड एक बार उत्तर भारत में घूमने गया। वहां पर उसे एक पहाड़िन मिली ,जिसका नाम सिमल था। दोनों एक गार्डन में घूम रहे थे, एक दूसरे को देखा तो मन में उत्सुकता हुई बात करने की, बात की और सिमल सिड को गार्डन के पिछवाड़े ले गई। वो सामान्य बातें पूछती रही और सिड आराम से बातों का जवाब देता गया। गार्डन के अहाते में एक खोमचे वाला खड़ा था वहां पर दोनों ने वेज मंचूरियन खाया। मंचूरियन खाते-खाते दोनों बातें करते रहे और सिड कभी-कभी नजरें चुराकर सिमल को देख लेता था, यह बात सिमल से छिपी नहीं रही और सिमल ने सिड को उसे इस तरह न देखने की हिदायत दी। सिड एकदम सकपका गया और सिमल के चेहरे को फिर कभी नहीं...