...

4 views

विवान द सुपर स्टार ( भाग - 6 )
वही ने अपने दादी दादा जी को देखकर अपने अंदर के बचपने को तो जगाया ही था साथ की साथ चार साल से वह जो अपने मम्मी-पापा का गुस्सा झेल रहा था वह गुस्सा भी अब बाहर आने लगा था ।

उसकी जब भी ज्यादा डाँट पड़ती वह भाग कर अपने दादी दादा जी के पास जाकर उनकी शिकायत लगाता और उनकी डाँट पड़वाने की कोशिश करता।

लेकिन  वह दोनो ऐसा कुछ नही करना चाहते थे जिससे विवान को लगे की वह गलती करेगा तो भी दादी दादा जी मेरा ही साथ देंगे।

वह विवान को रोता देख पहले उसे चुप कराते और बाद में अपने बहु बेटे को विवान को ना मारने के लिए कहते और फिर विवान को भी शैतानी ना करने के लिए कहते जिसकी वजह से विवान के अंदर एक उम्मीद की किरण जाग चुकी थी।

की हाँ,,,,कोई है जो मेरे लिए बोल रहा है, हाँ,,, कोई है जो मम्मी पापा को भी फोन चलाने पर डाँट रहा है। जब कभी भी विवान की डाँट पड़ती तो वह भाग कर अपने दादी दादा...