...

14 views

समय के साथ समझ
समय के साथ समझ ,
प्रश्न और उनसे सम्बद्ध उपप्रश्न

" समय के साथ समझ आती है । "
क्या यह वाक्य सही है ,
क्या यह वाक्य पूरा है या अधूरा है ,

समय के साथ समझ आने लगती है या आती है, हम लोगों ने सामान्यतः यह वाक्य कई लोगों के मुंह से सुन रखा है,
अब प्रश्न यह है कि किस प्रकार की समझ आती है ,समय के साथ ।
क्या समय के साथ उम्र बढ़ने के साथ साथ समझ भी बढ़ती ही है ।

समझ और समय में क्या सम्बंध है ।
क्या समझ और समय केवल ये दोनों तत्व प्रश्न की व्याख्या करने के लिए अकेले पर्याप्त हैं ।

ये जो कहतें हैं कि समय के साथ व्यक्ति गंभीर होता है , समझ में समृद्धि होती है तो यहां समय से क्या आशय है , यहां किस प्रकार के समय की का जिक्र किया गया है।
क्या ये समय , वर्ष या आयु या उम्र या अवस्था इन सब शब्दों की संकेत करता है या फिर इस समय इन शब्दों से कोई सम्बंध है ही नहीं ।


पर्याप्त समय है ,आराम से उत्तर दीजियेगा , प्रश्न की इच्छा है कि उसके सामने उत्तर ऐसे परोसा जाए कि उसे अन्य जवाबों की भूख न रह जाये।
चलिये मैं चलता हूँ ,
मुझे और भी प्रश्नों से मिलना है, उन्हें पढ़ना,
चिंता मत कीजिये , उन प्रश्नों की मुलाकात आपसे भी करवाऊंगा।
© @मृदुलकुमार