...

3 views

HAPPY BIRTHDAY
HAPPY BIRTHDAY
बड़ी खुशियों भरा होता है जन्मदिन सभी का ।अपने-अपने जन्मदिन पर सभी लोग और उनसे जुड़ा हर रिश्ता चाहे मां-बाप, भाई-बहन ,यारी दोस्ती या फिर कोई भी रिश्तेदार हो ,सभी खुश ही होते हैं ,लेकिन सबसे महत्वपूर्ण होता है वह व्यक्ति जिसका खुद का जन्मदिन है ।वह अपना यह कीमती दिन कहां और किन के साथ बिता रहा है ।यह कहानी ऐसे ही कुछ विशेष मौकों को दर्शाती है ।आशा करती हूं ,आप सभी को पसंद आए ।कृपया अपने विचार कमेंट में अवश्य शेयर करें।🙏

HAPPY BIRTHDAY

रिया राखी पर अपने मायके आई हुई थी ।इस राखी के दो दिन बाद ही रिया के बेटे प्रभांशु का birthday आ रहा है इसलिए ,उसने तय किया कि ,राखी के दूसरे ही दिन वह अपने घर आ जाएगी इसलिए ,रिया अपना सामान बांध रही थी ।
रिया की मां _"बहुत दिनों से हम साथ में नहीं रहे रिया ,अब तो जन्माष्टमी तक रुक जाती ,तुम्हारे पापा की भी इस बार तबीयत कुछ ठीक नहीं लग रही है ।एक बार चली जाओगी तो फिर कई महीनो तक वापस नहीं आ पाओगी तुम"।
रिया _"अरे मम्मा.! आ जाऊंगी जल्द ही देखो ना प्रभांशु का happy birthday आ रहा है और मुझे उसे अपने हाथों से केक बनाकर देना है ।इस बार वह 18 का पूरा हो जाएगा ।अकेला रहेगा तो उसे अच्छा नहीं लगेगा और फिर मेरा भी यहां मन नहीं लगेगा ।
रिया का भाई रोमी_" बस सारे ही बहाने हैं तुम्हारे। तुम खुद जाना चाहती हो। ऐसा क्यों नहीं करते कि प्रभांशु को ही यहां बुला लो ।इस बार तो वह राखी पर भी नहीं आया ।इसी बहाने हम भी मिल लेंगे और उसका happy...