...

2 views

शर्त लगाने का नतीजा
#शर्त
चंदन को शर्त लगाना और फिर उसे जीतना बहुत पसंद था। हर बात पर शर्त लगाना उसकी आदत में शुमार हो गया था। इसलिए चंदन को लोग शर्तिया चंदन कह कर बुलाते थे। आज फिर उस ने शर्त लगाई थी आनंद से कि वह बड़ी हवेली के बगीचे से दस आम तोड़ के लायेगा।आनंद जानता था कि चंदन शर्त लगाता है और उसे जीतने के लिए हर संभव प्रयास भी करता है।आनंद ने कहा कि ठीक है वह शर्त लगाने को तैयार है पर अगर चंदन हारा तो उसे आनंद की एक बात माननी होगी कि वह फिर कभी किसी से शर्त नहीं लगायेगा।
चंदन को खुद पर पूरा विश्वास था कि वही शर्त जीतेगा।
उसने कहा पक्का
अगर मैं हारा तो मैं कभी कोई शर्त नहीं लगाऊंगा ।
आनंद ने सोचा कि कैसे चंदन को बड़ी हवेली के बाग में जाने से रोका जाये।
उसने अपने कुछ साथियों से अनुरोध किया कि वह उसका साथ दें।वह सब भी चंदन‌ की शर्त लगाने की आदत के शिकार हुए थे।और चाहते थे कि चंदन की आदत सुधर जाये।
उन्होनें बाग में छुप कर कुछ ऐसा करने की योजना बनायी कि चंदन आम टोड़ ही न सके।
दोस्तों अगर आप भी इस कहानी का अंत जानना चाहते हैं तो लिख भेजें ।
© sangeet...