...

11 views

" माँ का दिन "

जीवन का हर दिन, हर पल, माँ का दिन होता है
हर साँस, हर धड़कन, सब पर माँ का हक़ होता है

हमारी नसों के दौड़ते खून की, हर बूँद में वो हैं
आत्मा से लेकर परमात्मा तक, हर जगह वो हैं

हर बात में, हर आस में, हर पड़ाव पर वो हैं
लड़खड़ा गए जहाँ कदम, उस मोड़ पर वो हैं

हमेशा हिम्मत देती, साथ देती वो सब लम्हा साथ हैं
टूटने नहीं देती, मुश्क़िलों में सिर पर उसका हाथ है

माँ के आँचल में शांति है, सुख है, समृद्धि है, भोर की किरण है
उनकी बातों में आस है, उम्मीद है, भरोसा है, आत्मा की तृप्ति है

माँ है...