एक मकड़ी
एक मकड़ी थी. उसने आराम से रहने के लिए एक शानदार जाला बनाने का विचार किया और सोचा की इस जाले मे खूब कीड़ें, मक्खियाँ फसेंगी और मै उसे आहार बनाउंगी और मजे से रहूंगी . उसने कमरे के एक कोने को पसंद किया और वहाँ जाला बुनना शुरू किया. कुछ देर बाद आधा जाला बुन कर तैयार हो गया. यह देखकर वह मकड़ी काफी खुश हुई कि तभी अचानक उसकी नजर एक बिल्ली पर पड़ी जो उसे देखकर हँस रही थी.
मकड़ी को गुस्सा आ गया और वह बिल्ली से बोली , " हँस क्यो रही हो?"
"हँसू नही तो क्या करू." , बिल्ली ने जवाब दिया , " यहाँ मक्खियाँ नही है ये जगह तो बिलकुल साफ सुथरी है, यहाँ कौन आयेगा तेरे जाले मे."
ये बात मकड़ी के गले उतर गई. उसने अच्छी सलाह के लिये बिल्ली को...
मकड़ी को गुस्सा आ गया और वह बिल्ली से बोली , " हँस क्यो रही हो?"
"हँसू नही तो क्या करू." , बिल्ली ने जवाब दिया , " यहाँ मक्खियाँ नही है ये जगह तो बिलकुल साफ सुथरी है, यहाँ कौन आयेगा तेरे जाले मे."
ये बात मकड़ी के गले उतर गई. उसने अच्छी सलाह के लिये बिल्ली को...