...

2 views

जीवन एक परिचय
जीवन की परिस्थिती बहुत ही नाजुक दौर से गुजर रही होती है जब आप अकेले जीवन के संघर्ष के मैदान में खड़े हो । कभी रात में जब आप सोते हो उस वक्त भी आने वाले ख्याल आपकी जिंदगी को बदलने के लिए काफी होते है । वो डिप्रेशन वो काम करने का प्रेशर और आपकी जिंदगी की परेशानियां ऐसा लगता है की किस और जाए और किस को अपनी समस्या बताए । जहां भी जाते है सब अपने जैसी परिस्थिती के ही मिलते है । प्रेम सफल हो तो खुशी बाद में वही समस्या बन जाए तो दुख और तकलीफ यही जीवन का सही निशान नजर आता है ।कोई आपको दुख देता है कोई सुख देता है और कोई जीवन में आपकी ही तकलीफ का मजाक बनाके दूसरो को मजे देता है।
जीवन में आप जब अंधेरे और सुमशाम रास्ते पे जा रहे होते है और आप बहुत थके हुए है और कोई मिल जाए उसकी आशा में कदम बढ़ा रहे और कोई आपके साथ उस वक्त नहीं है तो वो पल देखना जिंदगी का आपको सब कुछ याद करा देगा । आपके कितने रिश्तेदार है कितने पैसे वाले है और कितने आपके आगे पीछे घूमने वाले है कोई आपकी मदद के लिए नही आयेगा । इस परिस्थिति में आंख के आसू भी आपके सगे नही होगे क्योंकि वो भी गिर के आपसे अलग हो जाएंगे । आपके शरीर के हर हिस्से में पानी सुख रहा होगा लेकिन कोई पानी पिलाने वाला नही मिलेगा ।

जिंदगी के बदलते वो वक्त में ना आपको आपका प्यार साथ आएगा ना कोई आपका मित्र उस वक्त केवल आप ही अपने मित्र भी होगे और शत्रु भी होगे । जीवन के हर वो सुखमय पल आपको याद आ रहे होगे जो आपने दूसरो के साथ बिताए है उस वक्त आपको याद आ रहा होगा वो पल कितने हसीन थे जहा सब मेरे साथ थे और अब साला कोई भी नही है । क्यों में ये जिंदगी जी रहा हु किसके लिए जी रहा हु और किस परिस्थिती में जी रहा हु । वो अंधकार में आप अपने भगवान को याद कर रहे होगे फिर भी आप एक ही व्यक्ति होगे जो संघर्ष कर रहे हो । आप जीवन में आपके पास कितना भी पैसा होगा कोई भी व्यक्ति सहायता के लिए आगे नही आयेगा ना कोई दिख रहा होगा ।
आप जीवन के इस तरह से देख रहे होगे की आपके कपड़े भी आपके सगे नही होगे ना आपके आंख के आसू आपके सगे होंगे । आप जीवन में...