...

5 views

प्यार : एक स्वार्थ।।
कहते है... दुनियां की कोई भी बात स्वार्थ से शुरू होती है। अरे! वही जिसे तुमलोग Selfishness कहते हो। हां! इश्क भी स्वार्थी होता था। मोहब्बत भी Selfish होती है। आज मैं अपने लफ्जों में ये बयां करता हूं की क्या मोहब्बत सच में selfish होती है?

हां! मोहब्बत भी स्वार्थी होती है। हम भी स्वार्थी थे।
जानते हो जब कोई लड़का Lowest Middle Class से Belong करता हो, जहां गरीबी ना हो पर गरीबी की वो रेखा जरूर हो। जहां कल क्या खाना है ये सोचकर आज से पैसा रखा जाने लगता है। वो वाला Middle Class...
ऐसे लोगों की ज्यादा से दोस्ती नहीं हो पाती है। बस कोई आता है तो अपने मतलब के लिए। और हमारी आदत भी तो वैसी ही है या यूं कहो तो संस्कार... कोई...