...

7 views

वो मिशनरी
वो मिशनरी, तुम्हारे लिए उस संघर्ष को कर रहा है,
जिस कठिन संघर्ष को तुमने करना था।
वो मिशनरी, तुम्हारे लिए उन रास्तों से गुज़र रहा है,
जिन संकरे रास्तों से तुमने गुज़रना था।
वो मिशनरी, तुम्हारे लिए उन सभी से लड़ रहा है,
जिन ज़ालिम लोगों से तुमने लड़ना था।
क्या तुम्हें पता है?
जब तुम पर ज़ुल्म होता...