कुछ अनसुलझे सवाल
हमें अलग हुए 3 साल हो गए,
और उसे देखे हुए मुझे 1 साल हो गया,
पर कोई सुबह कोई पल ऐसा नही था जब वो
मेरे ख्यालों में न रहा हो, मुझे अब आदत हो गयी है उसके खयालों के साथ जीने की,
सुना है कि आप के ख्यालों में आने वाला शख्स भी कही न कही आपके बारे में सोचता रहता है तब ही वो आपके ख्यालो में आता है ।
सोचते है कि...
और उसे देखे हुए मुझे 1 साल हो गया,
पर कोई सुबह कोई पल ऐसा नही था जब वो
मेरे ख्यालों में न रहा हो, मुझे अब आदत हो गयी है उसके खयालों के साथ जीने की,
सुना है कि आप के ख्यालों में आने वाला शख्स भी कही न कही आपके बारे में सोचता रहता है तब ही वो आपके ख्यालो में आता है ।
सोचते है कि...