...

22 views

Happy parents day❤️❤️
friends मेरे को लेकर कई लोग कन्फ्यूज होते की अपुन कौन है क्या करता किधर रहता,चलो आज पेरेंट्स डे पर अपुन का इंट्रोडक्शन देता सबको 🤗😍

अपुन को अपना स्ट्रगल बताना पागलपन लगता है क्योंकि गाथा गाने से ही क्या फायदा होगा🙂लेकिन आज अपुन के पैरेंट्स स्ट्रगल बता देता है न सब को।

अपुन उसी पेड़ का हिस्सा है जिधर देश का मान बड़ा होता है,❤️
गरीबी में भी अकेला नहीं पाया खुद को अपना भाई अपुन के साथ हमेशा खड़ा होता है।🤗

The lines are dedicated for my elder brother @maya517

फ्रेंड्स मैं सबसे पहले बता दूं कि अपुन भी बहुत बड़े पेड़ से टूटी हुई टहनी का पुत्र है, जिस पेड़ की एक टहनी से मयंक भाई का जन्म हुआ है।😊

अपुन पहले पापा के बारे में आपको बताता है,अपुन के पापा ने अपनी मां को खो दिया था जब वो हाईस्कूल में थे शायद यहीं से उनका स्ट्रगल शुरू हुआ,पापा चाहते थे की वो टीचर बनें लेकिन अपुन के जो ग्रैंडफादर थे उनको ये मंजूर नहीं था,वो चाहते थे पापा एक पहलवान बने और उनका नाम आगे बढ़ावे,🙂
लेकिन यार अपुन के पापा पढ़ने लिखने में होशियार थे तो वो ट्यूशन पढ़ा कर किसी तरह से अपना पढ़ाई को कंप्लीट कर लिए लेकिन जब उन्होंने बीटीसी का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर लिया उसके बाद उनको एडमिशन के लिए...