...

4 views

विचार ही हमारे व्यतित्व का आइना होते हैं
व्यक्ति के व्यव्हार में व्यक्तित्व की झलक दिखती है, हमारी छवि हमारी प्रतिबिम्ब यानि हमारी रूपरेखा है. व्यव्हार झलक मात्र है. हम जैसे होते है वैसा व्यव्हार करते है.......



राम, कृष्ण, महावीर, गौतम बुद्ध आदि जितने भी महापुरुष हुए हैं, वे अपने उत्कृष्ट विचारों के कारण ही अनेक बलिदान कर महान पद प्राप्त कर सके थे। हमें सुखी, समृद्ध और पवित्र जीवन के लिए विचार शक्ति को हमेशा शुद्ध और परिपुष्ट बनाना चाहिए।

हमारा व्यक्तित्व विचार और चिंतन से बनता है। यह हमारे जीवन के अब तक के चिंतन और समस्त...