"एक घरौंदा " मेरे आशियाने में .....
बात अभी कुछ ही दिनों पहले की है
जब हमारे नए घर के भवन निर्माण का कार्य चल रहा था
तो अक्सर हम लोग construction site पर आते जाते रहते थे।
अचानक एक दिन हमारी नज़र सीढ़ियों के नीचे बने एक shelf पर पहुंच गई
वहां का मनमोहक दृश्य देख हमारा मन अत्यंत प्रफुल्लित हो उठा
और नज़दीक जाकर देखने के लिए लालायित हो गया
हमने बिना इक पल की देरी किए अपने कदम आगे बढ़ा दिए
और फिर वहां जाकर देखा कि shelf पर एक छोटा सा घोंसला बना हुआ है
जिसमें एक चिड़िया बैठी हुई थी
यूं तो हम उसके काफी नज़दीक पहुंच गए थे लेकिन फिर भी वो वहां से हटने का नाम नहीं ले रही थी
यह देख मुझे थोड़ा आशचर्य हुआ कि इसकी वजह क्या है ??
आखिर उत्तसुकतावस मैने अपने पति से पूंछ ही लिया कि ये आखिर ऐसा क्यों कर रही है ??तो मेरे पतिदेव ने मुस्कुराते हुए कहा
अरे आप एक मां होकर भी इतना नहीं समझ पाई
ये भी आपकी तरह एक मां है 💚
जो अपने अंडों की रक्षा कर रही है जो कुछ ही दिनों में अंडों से बाहर निकलने वाले हैं। ये सुनकर मैं...
जब हमारे नए घर के भवन निर्माण का कार्य चल रहा था
तो अक्सर हम लोग construction site पर आते जाते रहते थे।
अचानक एक दिन हमारी नज़र सीढ़ियों के नीचे बने एक shelf पर पहुंच गई
वहां का मनमोहक दृश्य देख हमारा मन अत्यंत प्रफुल्लित हो उठा
और नज़दीक जाकर देखने के लिए लालायित हो गया
हमने बिना इक पल की देरी किए अपने कदम आगे बढ़ा दिए
और फिर वहां जाकर देखा कि shelf पर एक छोटा सा घोंसला बना हुआ है
जिसमें एक चिड़िया बैठी हुई थी
यूं तो हम उसके काफी नज़दीक पहुंच गए थे लेकिन फिर भी वो वहां से हटने का नाम नहीं ले रही थी
यह देख मुझे थोड़ा आशचर्य हुआ कि इसकी वजह क्या है ??
आखिर उत्तसुकतावस मैने अपने पति से पूंछ ही लिया कि ये आखिर ऐसा क्यों कर रही है ??तो मेरे पतिदेव ने मुस्कुराते हुए कहा
अरे आप एक मां होकर भी इतना नहीं समझ पाई
ये भी आपकी तरह एक मां है 💚
जो अपने अंडों की रक्षा कर रही है जो कुछ ही दिनों में अंडों से बाहर निकलने वाले हैं। ये सुनकर मैं...