...

32 views

Dream ( Part 1)
Dream
स्टोरी एक लड़की की है
जिसका नाम रिया है,
बचपन से ही वो फोटोग्राफर बनना चाहती थी लेकिन वो ऐसे परिवार मे रहती थी जहाँ लड़कियो को घर से बाहर निकल कर समाज मे अपनी पहचान बनाने का हक नहीं था,
पर वह स्कुल जाती थी
रिया को शुरू से ही शौख था फोटोग्राफी का,
पर उसके पास ना तो कैमरा ना ऐसा कुछ था जिससे वो अपने इस शौख को पूरा कर सके इसलिए वो जो कैमरे मे कैद कर सकती थी उसे अपने माइंड मे ऐसे बिठा लेती थी जैसे वो खुद वहीं हो और उसे घर मे कागज़ पर अपनी चित्रकारी के ज़रिए हूबहू वैसे ही उतार देती उसकी उस चित्रकारी को देखकर हर कोई दंग रह जाता था ! स्कूल मे टीचर सब उसकी इस कला की बहुत तारीफ करते थे !
धीरे-धीरे रिया बड़ी होने लगी और उसका शौख ही उसका सपना बन गया, उसके इस सपने को सिर्फ उसकी माँ जानती थी वो अक्सर उसको समझाती बताती रहती थी की ये सब तेरे लिए नहीं है तुझे इसकी इज़ाज़त नहीं 12वी पास करते ही तेरी शादी कर दी जाएगी फिर तुझे अपने ससुराल को संभालना है उनका ध्यान रखना है ये क्या अजीब शौख पाल के रखा है पर रिया कहा कुछ सुनती थी उसे तो बस अपने सपने को सच करने का जूनून था!
रिया की पढ़ाई पूरी होने को थी घर मे उसकी शादी की बाते होने लगी थी पर रिया को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा था उसकी माँ को उसके इस जूनून से अब डर लगने लगा था क्यूंकि अब वो बच्ची नहीं रही थी पर वो क्या करे उनको समझ नहीं आ रहा था एक तरफ बेटी का सपना उसकी ज़िन्दगी और दूसरी तरफ घर समाज की बरसो की परम्परा.....
कुछ दिनों मे रिया का जन्मदिन है उसके पापा उससे पूछते है की तुझे क्या चाहिए अपने जन्मदिन पर वो बिना कुछ सोचे अपने पापा से कैमरा मांग लेती है और उसके पापा भी बिना जाने ये सोच की कुछ टाइम बाद वो शादी करके चली जाएगी उसे कैमरा लाके देने के लिए हाँ कह देते है जिससे वो बहुत ख़ुश हो जाती है और अपने जन्मदिन अपने सपने मे खो जाती है,
कुछ दिन बाद उसको कैमरा मिल जाता है उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था आज वो बहुत खुश थी उसे लग रहा था उसने अपने सपनो की ओर पहला कदम रखा हो,...........