...

3 views

joint family ✍🏻✍🏻✍🏻
संयुक्त परिवार एक ऐसा परिवार होता है।जहा हर रिश्ते एक जगह मिल जाते है जैसे ताऊ,ताई,चाचा,चाची,साथ में इनके बच्चे,घर में सब एक साथ रहते हो तो कोई भी दिक्कत या परेशानी आने पर सब एक साथ उस परेशानी का सामना कर सकते है।घर की परेशानी मिलकर उठाने से परेशानी छोटी लगने लगती है।

बच्चे सबके साथ खेल सकते हैं।उनको भी अपने भाई बहन के साथ खेलने का वक़्त मिलेगा। साथ ही एक दोस्त बनकर रहेंगे।

कोई भी काम या प्रोग्राम होने पर सब थोड़ा थोड़ा काम सांझा कर लेते है।जिससे बड़ा से बड़ा प्रोग्राम छोटा लगेगा।

घर की औरतें मिल कर काम करेगी तो उनको भी बहन और दोस्त का रिश्ता घर में मिलेगा और सब काम जल्दी और कम मेहनत के साथ खत्म होंगे।

घर में बढ़ो का होना बहुत जरूरी इसलिए हो जाता है। कि उनको जिंदगी की परख ज्यादा होती है।और कुछ भी दिक्कत आने से पहले बता देते है।और अच्छी राय घर में ही मिल जाती है।

पूरे परिवार के सदस्य को दोस्ती और बहन,भाई,और सभी रिश्ते घर में मिल जाते है।सब काम परफेक्ट होते है।