...

4 views

उम्र पर नाज


लोगों के दिलों-दिमाग पर खूबसूरती ने सभी लोगों को अपनी मुठ्ठी में बांध लिया है। लोगों पर खूबसूरती का नशा इतना चढ़ा है कि जरा-सा भी बदलाव शरीर में आने से लोगों की हंसी-खुशी ज़िन्दगी को भी छीन लेता है। यह बात अलग है कि हर किसी को अपनी खूबसूरती पर नाज होता है, वो चाहता है कि वो सबसे अलग दिखे, अच्छा दिखे.... पर हम ये क्यों भूल जाते हैं कि उम्र के साथ-साथ जिस तरह हमारी ज़िन्दगी में बदलाव आते हैं उसी तरह हमारे शरीर पर भी उम्र झलकता है। अब नोजवान जैसा चेहरा अगर आप बुढ़ापे में भी चाहते हैं, तब ये ख्वाहिश नहीं पूरी हो सकती। आपको ये सोचना चाहिए कि अब तक आप जिस भी उम्र में हो आपने ज़िन्दगी को अच्छे से समझा है, देखा है, परखा है और दुःख खुशी के दिन भी आते-जाते देखा है। आपको खुश होना चाहिए बचपन से लेकर अब तक का सफर कितने अच्छे से जिया है। शीशे के सामने खड़े होकर अपनी खूबसूरती और साथ में उम्र पर भी नाज करो। लटकती झुर्रियां खूबसूरती का एहसास कराती हैं, यहां तक आने तक का सफर भी बहुत से लोगों का सपना होता है... पर किसी का सपना पूरा होता है तो किसी का बीच में अधूरा रह जाता है।


© Srishti Morya