...

3 views

दरियाए हिन्द (भारतांकित भाग-५)
इस भारतांकित यात्रा को आगे बढ़ाते हुए आज देश की नदियों का बखान करना चाहता हूं। भारत में नदियां पूजी जाती हैं। जैसे हमारे शरीर में रक्त का प्रवाह आवश्यक है वैसे हीं ये सारी महान नदियां भारत मां को सींच कर उसमे जान भरती हैं। इनकी सुंदरता देखते ही बनती है, जैसे मानो शांति का प्रतीक बन सारे झंझटों को बहा ले जा रही हों।

-------
अंकित कुछ नदियां कर दूं
बलखाती ऋषिकेश की गंगा
मैदानों में गंभीरता धारण करे
काशी प्रयाग पटना के
सारे घाटों को पावन करे

जमुना महानद नर्मदा
जनमानस का कल्याण करे
गोदावरी कृष्णा कावेरी
दक्खन भूमि में जान भरे

सरस्वती ब्रह्मपुत्र की महिमा
हमसब से कहा छुपी है
पचनद बहेती पंजाब में
सिंधु की ही तो सखी है

बर्फ हिमालय की बह कर
सागरों में मिल जाती है
यह यात्रा भारतवर्ष की
हमको बहोत सिखाती है

हर प्रांत का एक सच
एक पहचान जानो
सबकी बल दुर्बलता और
भारत में योगदान जानो

भाषा की विविधता अच्छी है
रंगो की बगिया सच्ची है
देवी जैसा पूजें जिसको
वो हर भारत की बच्ची है
-------

to be continued.......


© अंकित राज "रासो"

#hindi #quote #poetry
#quoteoftheday #writersofindia
#shayari #inspirational
#raj_raso #WritcoQuote