...

15 views

एक खत महबूब के लिए
My Dear Love,

काश तुम मुझे कभी समझ पाती
कि इस दिल में तुम्हारे
लिए कितना प्यार है पर
तुमने तो कुछ भी जानने की
कोशिश भी नहीं की और
मेरा दिल तोड़ दिया।
तुम्हारी नाराजगी से
तुम्हारे नजर अंदाज करने
से मुझे कितना दुःख हुआ
ये तो मैं ही जानता हूं
जब तुम मुझसे दूर हुए तो
ऐसा लगा जैसे समय वही
थम सा गया हो,दिल की
धड़कनें रुक सी गई हों,
शरीर में जान ही बाकी न
बची हो पर तुम्हारी खुशी के
लिए मैंने सब सहा। क्योंकि
मुझे अपनी खुशी से बढ़कर
तुम्हारी खुशी थी, मुझे तो
तेरे चेहरे को देखकर ही सुकूं...