...

18 views

अच्छे वचन
एक समय की बात है एक गांव में बहुत अमीर लाला रेहता था उसकी दुकान में अनेक समान का भंडार पड़ा हुआ था वह लाला बहुत ही अमीर था मगर वो किसी को व्यर्थ में एक अनाज का टुकड़ा भी नहीं देता था उसका एक ही उसूल था पैसा दो और समान लो और किसी को भी उधार का सामान नहीं देता था 1 दिन उसके गांव में एक साधु बाबा पहुंचा और उसने भिक्षा मांगी उसने रुपए पैसे कुछ नहीं मांगे उसने लाला को कहा कि उसे थोड़ा सा गुड़ चाहिए मगर लाला तो आती ही कंजूस था वह तो बिना पैसे के कुछ भी नहीं देता था मगर गुड कैसे दे देता तथा उसके बाबा को बुरा भला कह कर वहां से भगा दिया तब बाबा ने जाते-जाते कहा लाला गुड ना दो तो गुड के सामान मीठा तो बोलो यह वाक्य सुनकर लाला की आंखें खुल गई तथा उसने बाबा से क्षमा मांगी