...

6 views

मुस्कान
फ्लैशबैक

सुबह उठकर मोबाइल देखा
मम्मी का मैसेज था

कैसी हो बेटी काफी दिनों से बात करने का सोच रही थी पर कभी तबियत सही नहीं थी कभी घर के काम मे व्यस्त थी
आज तुझसे बात करके अच्छा लगा

माँ मुझे भी आपसे बात करनी थी पर समय नहीं मिलता था कॉलेज से आकर कपड़े बदलकर
थोड़ी देर पढ़ती फिर निशा और मैं मिलकर खाना बनाते

मेरी बेटी सयानी हो गयी
माँ मुझे शादी से पहले अपने पैरों पर खड़ा होना है
मुझे शुरू से लगता था तू बहुत पढ़ाई करेगी


थोड़ी देर बात करके माँ ने फोन रख दिया


दीपा सोचने लगी माँ से बात करके बहुत अच्छा लग रहा है

निशा ने आवाज लगायी दीपा खाना खा लो
मुझे भूख नहीं है
क्या हुआ

कुछ नहीं पर अभी भूख नहीं है
ठीक है बता देना साथ मे खाएंगे

पर तू क्यों मेरे लिए रुकेगी तू तो खा ले खाना
नहीं खाएंगे तो साथ मे

दीपा मुस्कुरा दी
निशा दीपा के गले लग गयी

दीपा ने मुस्कान बताई

निशा और दीपा ने खाना खाया
और दीपा वापस पढ़ने लगी

बस मन मे एक ही ख्याल की अपने पेरेंट्स के लिए सफ़ल होना है
कॉलेज पूरा हुआ
जॉब करना शुरू करा

निशा ने भी जॉब करनी शुरू कर दी
अब थोड़ा कम समय बचता था बात करने के लिए

संडे को ही दोनों बात कर पाती थी
संडे को निशा पुराने गाने चला देती

उस दिन टर्न किसका है पूछा जाता खाना बनाने का
इस तरह दिन बीतते गए

और दीपा के लिए रिश्ते देखे जाने लगे
मम्मी ने कई फोटो बताये पर सब बहुत पैसे वाले थे पर ऐसा नहीं लगता था की नजर टिक जाए की हाँ यही है वो

आखिरकार दीपा उम्मीद रंग लायी
मम्मी ने एक फोटो मोबाइल पर भेजा
मम्मी ये लड़का मुझे पसंद है


फ्लैशबैक समाप्त

आज दीपा की शादी हुए 5 साल हो गये
पति शायराना और समझने वाला
हर बात मे दीपा का सपोर्ट करा

एक दिन दीपा को फोन आया
दादी हॉस्पिटल मे भर्ती है

ये सुनते ही दीपा दुःखी हो गयी
प्रार्थना की कि दादी सही हो जाए

दादी को उम्र के कारण साँस लेने मे दिक्कत होने लगी थी
डॉक्टर को बताया गया उनका इलाज शुरू हुआ

कुछ दिनों मे दादी सही हो गई
दीपा को फिर फोन आया
अब दादी की तबियत ठीक है

ये सुनते ही दीपा की खुशी का ठिकाना ना रहा क्योंकि दीपा को जितना दादी से लगाव उतना किसी से नहीं

उसके बाद दीपा मंदिर गयी पति के साथ
की उन्होंने दादी को बचा लिया दादी ने
हमेशा सपोर्ट करा एक दोस्त की तरह


जब जब दीपा घर पर आयी
दादी के बारे मे जरूर पूछा ।

उससे मुस्कान अपने आप आ जाती

समाप्त
15/4/2024
11:42 रात्रि

© ©मैं और मेरे अहसास