...

8 views

रॉन्गनंबर
#रॉन्गनंबर
बड़ी ज़ोर की बारिश हो रही थी। आसमान में बिजली कड़कड़ा रही थी पर घर पर बिजली गुल थी। तभी फोन की घंटी बजी और जीत ने रिसीवर उठा के कहा हैलो, कौन है? उधर से आवाज़ आई ओह, सॉरी, रॉन्ग नंबर, और फोन रख दिया गया। जीत को दो साल पहले की वो तूफानी रात याद आ गई। उस दिन भी तो...
" हाँ उस दिन किरण का फ़ोन आया था और वो कुछ परेशान सी लग रही थी। बारिश की बूँदों की आवाज़ में उसकी आवाज़ फ़िकी पड़ गई थी। हाँ, क्या बात थी, अब तो ना याद है, पर उसकी आवाज़ जो झनझनाहट संग थी, आज भी मेरे कानों में गूंज रही है।
( बहुत ज़ोर डाला याद करने को.... ) शायद कुछ बोलना चाहती थी, प्रश्र उसके बाद उसका कोई अतापता भी तो नहीं था।
( उदासीनता से) शायद मैं फ़िर से एक फ़ोन कर लेता उसे, आज ऐसे कड़कड़ाती ठंड और बारिश में उसकी आधी अधूरी बात ना सताती।
यह रॉन्गनंबर ने सही समय पर सही बात याद दिलाया। चलो एक बार फिर से किरण को कॉल लगाया जाए, शायद फ़िर से खड़ा मिलूँ उसी राह पर, उसके सारे सवाल और जवाब के साथ।


शुक्रिया रॉन्गनंबर.....
ट्रिंग ट्रिंग..... किरण को कॉल जा रहा था.............


#lopathewriter #writcoapp #writco #writcostorychallenge #story #wrongnumber
© LopaTheWriter