...

3 views

मणिकर्णिका... बनारस का एक घाट ....
दुनिया की सारी समस्याओं का समाधान है मणिकर्णिका...आपके सारे प्रश्नों का उत्तर है मणिकर्णिका...मनुष्य की सारी कठिनाइयों को दूर करने का सबसे सुगम रास्ता है मणिकर्णिका...
मैं भी दुनिया की सारी परेशानियों से दूर होकर जाना चाहती हूं मणिकर्णिका... मैं चाहती हूं कि मैं वहां किसी जलती हुई चिता को खुद में अवशोषित कर लूं ताकि मेरे जीवन की सारी समस्याएं उसी क्षण धुएं में उड़कर समाप्त हो जाए...

मैं मणिकर्णिका की राख में मिल जाना चाहती हूं ..जीते जी कुछ भी ना कर पाने का दुःख मुझे वहां राख बन कर दूर करना है...

मै बस मणिकर्णिका पहुंच कर अपने अंतर्मन की अग्नि से अपनी इच्छाओं और अपनी सारी महत्वकांक्षाओं को जलाकर समाप्त कर देना चाहती हूं और एक राख बनकर इस ब्रम्हांड में फिर से शामिल होना चाहती हूँ... फिर कभी इंसान रूप में ना आने की खातिर ...
क्या ईश्वर मेरी इस इच्छा को स्वीकार करेंगे
या मुझे फिर से इसी संसार में अश्वत्थामा की भांति श्रापित जीवन जीना पड़ेगा।मैं अब अपनी इच्छाओं को तिलांजलि देना चाहती हूं।
मणिकर्णिका में जलती चिताओं को देखकर मुझे महसूस हुआ कि मनुष्य को अंतिम समय में ही मोक्ष का विचार क्यों आता है।अपने इतने लंबे जीवन में मोक्ष के लिए विचार क्यों नहीं करता है शायद यही मोह उसे
मणिकर्णिका में नहीं आने देता।वो वहीं अपने प्राण त्याग देता है जहां उसकी इच्छाएं जन्म के साथ ही विकसित होती हैं....!!

copied.....
(इस रचना में कुछ पंक्तियां मेरी स्वयं की लिखी हुई हैं ....!!)