...

12 views

अभिवादन.....✍
प्यारे साथियों,

कुछ दिन पहले बस यूँ ही बैठे - बैठे playstore से writco app को download किया I ये app खोलते ही इतनी सुंदर - सुंदर रचनाओं को देखा, कि रहा नहीं गया, ओर आते ही हम भी अपना बसता डायरी खोलकर शुरू हो गए I कई दिनों से सोच रहा हूँ कि आपके रुबरु होकर आपकी प्रतिभा को, आपकी लेखनी को नमस्कार करुँ, बस आज समय निकालकर, थोड़ा साहस जुटाकर आपके समक्ष उपस्थित हुआ हूँ, यूँ तो ईश्वर का प्रेम सर्वत्र दिखाई देता है, पर एक लेखक पर, एक कवि पर उसका विशेष प्रेम है, ऐसा मुझे लगता है, क्योंकि यूँ तो ईश्वर ने समस्त ब्रमांड की रचना की है वही उसके शब्दों को भी ब्रह्मवाक कहा गया है, ईश्वर ने शब्दों की उसी सर्जनात्मक शक्ति का प्रसाद देकर आप सभी पर अपनी मोहर लगायी है, ताकि एक...