...

9 views

सुनसान घर
#जंगल
मैंने कहा था स्पेयर टायर चेक करवा लेना निकलने से पहले, लेकिन तुम को तो बस हर बात मज़ाक लगती है। सुदीप ने गुस्से में झुंझलाते हुए रवि से कहा। उफ्फ नेटवर्क भी नहीं है मोबाइल में और इस घने जंगल में कोई दिख भी नहीं रहा।
चलों अब हम देखते हैं कोई आसपास होगा हमने पहाड़ी का नीचे जाने वाला रास्ता चुना था
शायद कोई घर मिल जाए और हम रात भर रुक कर सुबह होने पर
आगे देखा जाएगा, चंद क़दम के बाद हमें कोई एक घर मिला, हमें देखते...