...

21 views

!! तेरी भी लैला ज़हर की शीशी साथ में लाई है !!
@लैला,मजनू@
@Raamjaane
;;;@®@;;;
@boy?
अच्छा आज फिर बन सबर के आईं हो ?

होंठो पे झोंटी मुस्कान सज़ाकर हाथो में खंजर साथ लाई हो ?

और एक पल में बेगाना कर दिया मुझे उस सख्श ने ?

जो कहता था मैं आंख का बहता दरिया तुम समुन्द्र सी दिल की गहराई हो ?
@girl@
मुझे फरेबी कहने बाली आग जो तूने दिल में लगाई है ?

तो सुन दीवाने लैला से पहले मजनू को मौत ना आईं है ?

और तू भी तो चला गया था लंबे लंबे वादे करके ?

तू भी तो कहता था मैं खाक ज़मीं की तू अंबर सी उचाई है ?

प्यार बहुत है तुझसे ओ दीवाने सुनले ?

बही पुराने दिन और रात मुलाकाते ख्याबो में तू बुन ले ?

इतिहास गवाह है अमर प्रेम की गाथा बो सिरी फरहाद कहलाई है ?

ओ मजनू सी हालत वाले तेरी भी लैला ज़हर की शीशी साथ में लाई है ?
@boy?
अच्छा रुको ज़रा सुनो किया हमसे पहले ऊपर जाने की खुदा से शर्त लगाई है ?

देखो जाना इश्क़ में ऐसे तो खेल ना खेलो ?

और हो जाने दो फेरे सात पती के साथ ही लेलो ?

अब तो हम बस तेरी यादों के सहारे जी लेंगे ?

घुट घुट कर तन्हाई में ये जहरे जुदाई पी लेंगे ?

लोगो को दिखाने के लिए इन होंठो पर मुस्कान सजाई है ?

कुछ भी तो नहीं पास मेरे तुझ बिन ज़िन्दगी में दूर तक फैली बस तन्हाई तन्हाई है ?

@raamjaane@
✍️


© RJ