...

2 views

यात्रा वृतांत----)" मेरी पहली लेंस डाउन की यात्रा 24/९/१४"
हम सभी को किताबें पढ़ने से ज्यादा घूमने फिरने का शौक ज्यादा होता है यह मेरा पहला यात्रा वृतांत है लैंसडाउन की यात्रा जो की उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में पडता है तो चलिए मे आपको ले चलती हूं सुन्दर सफर में------)
आज मैं सुबह जल्दी तो नहीं उठ पाई लेकिन अचानक से पापा ने लैंसडाउन जाने का प्लान बना लिया,हां पिछली रात इस विषय पर बात तो चल रही थी लेकिन वह कहते हैं ना जो जो होना
होता है सो सो तब तक होता है अर्थात ईश्वर पहले से ही निश्चित कर लेता है कि उसका बनाया हुआ परिंदा अब कहां उड़ान भरेगा ।
पापा और मैं उठकर फ्रेश हो गए और जाने की तैयारी भी करने लगे सभा के 8 बज चुके थेहम घर से रवाना हो रहे थे मम्मी ने यात्रा मंगलमय की शुभकामनाएं दी और हम चल पड़े।
पहले मोटा डाक से कोटद्वार ऑटो में बैठे हैं फिर बस स्टॉप में गए सामने एक मैक्सो गाड़ी भी थी जो लेंस डाउन जा रही थी पापा बस से जाने के लिए आगे बढ़े लेकिन वहां पर पूछने पर पता चला कि वह गाड़ी तो सुबह 8:00 बजे ही चली गई फिर हमने मैक्सन छोटी जीप गाड़ी पर बैठ गए पहले पापा खिड़की की तरफ बैठे फिर मुझे मौका मिला खिड़की की तरफ ----मुझे बैठा दिया मैं बहुत खुश होने लगी जैसे ही यात्रा शुरू हुई हमने जैसे सिधबलीबाबा कहकर शुभारंभ किया पहले हमने सिद्धबली के रास्ते को पार किया फिर दुगद्डा मैं खिड़की से...