...

2 views

teacher
#टीचर
आज टीईटी का परिणाम घोषित हुआ है, शैलेंद्र भी पास हुए है। घर में खुशी का माहौल है। वो क्या है पांडेयपुर मोहल्ले में जनरल कास्ट का लडका एक ही बार में वो भी बिना किसी घूंस के पास हुआ है, कोई कम बात थोरे ना है जी! शैलेंद्र खुश है की अब वो अपने तरीके से बच्चों को इतिहास की सैर करवाएंगा
बस फिर क्या था, कुछ दिन बीते और सरकार की ओर से ट्रेनिंग का पत्र आ गया। शैलेंद्र जी चल दिए ट्रेनिंग पर, कुछ महीने बीते ट्रेनिंग खत्म अब तो बस जोइनिंग का इंतजार था, कुछ समय बीता जोइनिंग पत्र आ पहुँचा, नौकरी मिली अपने जिले करीब आठ जिले दूर करीब 250 किलो मीटर अलग, शेलेन्द्र जी उस जिले में पहुंचे रहने के लिए मकान का प्रबंध किया, और अगले दिन स्कूल पहुंचे परन्तु तय समय से करीब एक घंटे लेट,स्कूल के प्रधानाचार्य बहुत खडूस व्यवहार के आते ही शेलेन्द्र जी की क्लास क्लास में पहुचने से पहले लगा दी कि पहले ही दिन लेट हो तो आगे जाने क्या करोगे...
© #vipwali