...

58 views

कहानी एक लड़के की,,अपनो से नाराज़गी
हैलो दोस्तो मैं आप सब की प्यारी मुस्कान,, 😊🙏

एक बार फिर से हाज़िर हूं लेकर अपनी काल्पनिक कहानियों की किताब,,

तो दोस्तो आज जो कहानी मै आपको सुनाने जा रही हूं वो कहानी है एक
लड़के की,, जिसका नाम आकाश था,,

एक बार आकाश की अपने मां बाप से लड़ाई हो जाती हैं,,क्युकी उसके मां बाप उसे हमेशा रोकते टोकते रहते थे।

आकाश को ये लगने लगा कि उसके माता पिता उसे कभी आजादी की सांस नहीं लेने देगे,,

उसने सोचा की जब रात को घर के सारे लोग सो जाएंगे तब वो आराम
से घर छोड़कर चला जाएगा ,, और
अपनी एक अलग दुनिया बसाएगा जहां वो अपनी मर्जी का मालिक होगा,,

सब कुछ वैसा ही हुआ जैसा आकाश ने सोचा था ,, रात को सारे सो गए और वो बिन किसी को कुछ भी बताए घर छोड़कर चला गया,,

जब उसके माता पिता को ये बात पता चली तो वो बहुत परेशान हो जाते है कि ना जाने उनका बेटा कैसा होगा और किस हाल में होगा,,

आकाश घर छोड़कर तो भाग आता है
लेकिन उसे समझ नहीं आता कि वो
क्या करे और कहां जाएं,,

तभी उसे वहा एक छोटा सा बच्चा दिखाई देता है जो बहुत उदास होता
है और रो रहा होता है,

आकाश उस बच्चे से रोने का कारण
पूछता है तो उसे पता चलता है कि वो
बच्चा अनाथ है,, ओर वो अपने माता पिता को बहुत याद कर रहा है,,
जो अब इस दुनिया में नहीं है,,

वो छोटा सा बच्चा रोते रोते कहता है
काश मेरा भी कोई अपना होता जो मुझे गलती करने पर डांटता ,, अगर मै कही भटक जाऊं तो मुझे सही राह
दिखाता पर अफ़सोस ये सभव नहीं,,

उस छोटे सी बच्चे की बात सुनने के बाद आकाश को अपनी गलती का
पछतावा होता है और वो अपने घर वापस चला जाता है ,,
उसके माता पिता उसे सीने से लगा लेते हैं,,

उस दिन आकाश ने एक बात उस नासमझ और नादान बच्चे से सीखी
की कदर करो उनकी जो तुम्हारे पास है ,, क्युकी वक़्त से बड़ी चीज कोई नहीं होती ,, ओर तुम्हारी जैसी किस्मत भी हर किसी की नहीं होती ,,

इस कहानी को लिखने का मेरा उद्देश्य बस यही है कि फिर कोई बच्चा अपने मां बाप को छोड़कर जाने का ख्याल भी ना अपने दिमाग में लाए,,

पता है हमारे माता पिता हमे हमारे अच्छे के लिए डांटते हैं और हम पागल उनसे नाराज़ हो जाते हैं और उनसे बात नहीं करते ऐसा ना करके हमे उनकी भावनाओ को समझना चाहिए क्युकी उन्होंने हमसे ज्यादा दुनिया देखी है और वो नहीं चाहते की उनके बच्चे किसी मुसीबत में पड़े,,

इसके लिए अगर थोड़ी सकती भी करनी पड़े तो कुछ फ़र्क नहीं पड़ता,,,

मां बाप हमेशा अपने बच्चो का भला ही चाहते हैं,,


© All Rights Reserved