...

20 views

वो घटना...😱 भाग - 1
मेरे गांव की सुबह बड़ी प्यारी थी, उन दिनों छुट्टियां बिताने अपने गांव गया हुआ था। बैंगलोर से 38 घंटों का सफ़र तय करके हज़रत निज़ामुद्दीन पहुंचकर कश्मीरी गेट बस अड्डे की तरफ़ निकलने को स्टेशन से प्रस्थान किया और सामने उत्तराखंड परिवहन निगम की वो प्यारी बस देखकर मन प्रफुल्लित हो उठा और मैं जल्दी से कोटद्वार की बस में बैठ गया, हमेशा की तरह वो खिड़की वाली सीट पर मैं...