लेखन जिंदगी है कलम वजूद है मेरा।
मन में उठते भाव सारे,
प्रफुल्लित स्वभाव सारे
बेचैन से हैं मौन अब तक,
मन के वो जज्बात सारे।
लिखती हूं कागज पे अक्सर,
जीवन के अनुभव में खोकर।
कुछ खुशियां कुछ दर्द लिखे,
हंस कर...
प्रफुल्लित स्वभाव सारे
बेचैन से हैं मौन अब तक,
मन के वो जज्बात सारे।
लिखती हूं कागज पे अक्सर,
जीवन के अनुभव में खोकर।
कुछ खुशियां कुछ दर्द लिखे,
हंस कर...