...

5 views

long distance relationship ❤️
बहूत ही मुश्किल है Long distance relationship में रहना
वो भी एक शहर ना हो ऊपर से इतना दूर की speed post भी आए तो दस दिन लग जाए पहुँचने में

जहाँ पास के रिश्ते साथ होने के बावजूद लोग गलत करते अपने हमसफ़र से
वही long distance में यही दिल चाहता की दूर होकर भी उसका ही रहना बेवफाई नहीं करना उस से

पढ़ाई नौकरी की छूटी हो तो बहूत सोच समझ कर ही मिलना पड़ता है...एक शहर नहीं तो मिलना आसान होता नहीं एक दूसरे से

बात करने के लिए इंतजार करना पड़ता... कॉलेज का समय अलग अलग दोनो तो बस रात ही बचता एक दूसरे के लिए...एक दूसरे के पास...बात करने के लिए एक दूसरे से

किसी एक के ऑनलाइन नहीं रहने से वक़्त पर नहीं आने से ऐसा नहीं होता की कही और टाइम पास होने लगे...बल्कि उसके आने तक उसकी राह देखी जाती...और फिर बहूत खुशी होती इंतजार के बाद एक दूसरे के मिलने से बात करने से

बात वफादारी की हो तो दोनों जानते हैं की एक दूसरे के लिए दोनों काफी है...कभी किसी और की कोई बात जरूरत ही नहीं दोनो को...क्योंकि दोनों सच्चे रहते एक दूसरे से

फिर भला कैसे नहीं मिलेंगे ऐसे रिश्ते...इतने तकलीफ के बावजूद भी निभा दिए तो अलग हो ही नहीं सकते कभी एक दूसरे से

और ये सब तो अग्निपरीक्षा होता एक दूसरे के लिए की कौन कितना वफादार है रिश्ते के लिए...फिर भगवान भी मिला देते ऐसे मोहब्बत को ज़िंदगी भर के लिए एक दूसरे से

© रौशन rosi...✍️🍁