एक राजा की कहानी
एक राजा अपने राज्य से एक लम्बी यात्रा के निकलता है तो सारे गाँव वाले उन्हें पानी के जहाज तक छोड़ने आते है तो राजा जैसे ही पानी के जहाज पर चढ़ता है तो उसके गाँव का एक आदमी उनके पास आता है और उनसे कहता है की राजा साहब जब आप जंगल से होते हुए जायेंगे तब आपको जंगल में दो फुट का आदमी मिलेगा और वह आदमी आपसे लड़ने के लिए चैलेंज करेगा तो आप उसे जान से मारे बिना आगे मत बढ़ना।
अब राजा उस आदमी की बातें मान कर यात्रा के लिए निकल जाते है। दो दिन बाद राजा जंगल में पहुंचते है वो जैसे ही जंगल में पहुंचते है तो वह गाँव का आदमी जो बोला था उन्हें दो फुट का वह आदमी मिल जाता है और उसने राजा को लड़ने के लिए चैलेंज करता है।
अब राजा उस दो फुट...