...

13 views

एक राजा की कहानी

एक राजा अपने राज्य से एक लम्बी यात्रा के निकलता है तो सारे गाँव वाले उन्हें पानी के जहाज तक छोड़ने आते है तो राजा जैसे ही पानी के जहाज पर चढ़ता है तो उसके गाँव का एक आदमी उनके पास आता है और उनसे कहता है की राजा साहब जब आप जंगल से होते हुए जायेंगे तब आपको जंगल में दो फुट का आदमी मिलेगा और वह आदमी आपसे लड़ने के लिए चैलेंज करेगा तो आप उसे जान से मारे बिना आगे मत बढ़ना।

अब राजा उस आदमी की बातें मान कर यात्रा के लिए निकल जाते है। दो दिन बाद राजा जंगल में पहुंचते है वो जैसे ही जंगल में पहुंचते है तो वह गाँव का आदमी जो बोला था उन्हें दो फुट का वह आदमी मिल जाता है और उसने राजा को लड़ने के लिए चैलेंज करता है।

अब राजा उस दो फुट...