...

5 views

मुसीबतों से भागो नहीं, उसका सामना करो


स्वामी विवेकानंद जी के जीवन की एक सच्ची घटना जो हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए और अपने डर को खत्म करने की सीख देती है.....

एक बार बनारस में एक मंदिर से निकलते हुए विवेकानंद को बहुत सारे बंदरों ने घेर लिया। वे खुद को बचाने के लिए भागने लगे, लेकिन बंदर उनका पीछा नहीं छोड़ रहे थे। पास खड़े एक वृद्ध संन्यासी ने उनसे कहा, ‘रुको और उनका सामना करो!’ विवेकानंद तुरंत पलटे और बंदरों की तरफ बढऩे लगे। उनके इस रवैये से सारे बंदर भाग गए।

इस घटना से उन्होंने सीख ग्रहण की डर कर भागने की अपेक्षा मुसीबत का सामना करना चाहिए। यदि कभी कोई चीज तुम्हें डराए तो उससे भागो मत। पलटो और सामना करो.और कभी ये मत सोचो कोई भी समस्या तुमसे बड़ी है...हार मत मानो किसी भी स्थिति में...क्यूकी
मैदान में हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीत सकता