...

6 views

मंत्री का अंधविश्वास
एक समय की बात है एक राज्य में वीर सिंह नाम का राजा रहता था उसके मन में यह हमेशा था कि वह अपने राज्य के लोगों को जितना चाहे उतना खूब सुख दे वह एवं साधु की बातों पर विश्वास नहीं करता था एक बार एक घटना घट गई वह किसी आवश्यक कार्य से दूसरे राज्य में जा रहा था उस राज्य में जाते समय जंगल पड़ता था वह उस जंगल में प्रवेश करता तभी एक बिल्ली ने रास्ता काट दी जो राजा का मंत्री था वह इन सब चीजों पर विश्वास करता था उसने रात रुक वादी और राजा से कहा कि बिल्ली का रास्ता काटना बहुत बड़ा खतरा है हमारे लिए यही अच्छा होगा कि हम घर चले जाए राजा इन सब बातों पर विश्वास नहीं करता इसलिए वह घर जाने के लिए तैयार नहीं हुआ और मंत्री को बोला कि आज आपके अंधविश्वास से पर्दा उठा देते हैं देखिए कुछ नहीं होगा राजा साथी कहते हैं कि रात आगे बढ़ाओ से राजा और मंत्री चले जाते हैं मंत्री अंदर ही अंदर डरता रहता था कि कुछ हो ना जाए राजा अपने राज्य के बारे में सोचते हुए जा रहे थे कि मेरा राज बहुत छोटा है मेरे राज्य में अनेक समस्या है तभी आदि मानव राजा के रथ को रोक पाते हैं और उन्हें घेर लेते हैं यह देखकर मंत्री राजेश से बोला की महाराज मैंने मना किया था कि आज मत जाइए हमको मालूम था कि कुछ बहुत बड़ा खतरा है बिल्ली का रास्ता काटना बहुत बड़ा खतरा है राजा फिर भी कहता है कि यह विश्वास है आदिमानव राजा को आप ने सरदार के पास ले जाते हैं तब राजा सरदार से पूछता है कि तुम लोग कौन हो और मुझे बंदी क्यों बनाए हो तुम सब क्या चाहते हो तो सरदार बोलता है कि मैं आदिमानव का सरदार हूं और मैंने तुमसे अपने हक का जमीन मांगा तो तुमने नहीं दिया अब मैं तुमको मार दूंगा और तुम्हारा जी पर राज करूंगा राजेश की बात सुनकर बहुत बोखला जाता है सरदार राजा को अपने देवता के सामने शाम को बलि देने का निश्चय किया और मंत्री सरदार से कहे कि मंत्री को छोड़ दो वह हमारे राज्य में से तुमको जमीन देगा सरदार इस बात को नहीं माना तब तक सरदार का एक आदमी आकर कहता है कि हमारे देवता की जान यह राजा ही बचाया है जब हमारे देवता को एक कुत्ते खाने के लिए दौड़ता तो इनका रात बीच में रुक गया और कुत्ता भाग गया और हमारे देवता बच गए यह सुनकर सरदार राजा को खोल देता है और उनसे अपनी गलती के लिए माफी मांगता है और फिर आ जाना सरदार से कहा कि आप अपने लोगों के साथ यह जंगल और मेराज एक हो जाए तो हमारे राज्य बड़ा हो जाएगा फिर सरदार आपस में दोस्त हो गए और रेसिंग कार आज बड़ा हो गया कि अंधविश्वास से पर्दा उठ गया कि अभी भी मानते हैं यह सब बातें अंधविश्वास है