...

11 views

" आज का भारत "
जिस दुनिया में मान भारत की शान का होता था
वही लोग आज वो सम्मान को बेआबरू हो खो रहे
जिनकी सभ्यता का गुड़गान होता था
वही लोग आज वो सम्मान बेआबरू हो खो रहे

जहाँ नारी कभी शृंगार परदे में करती थी
आज वहीं पहनावे का अपमान हो रहा
जहाँ पुरुष कभी मर्यादा के प्रतिरूप थे
अपनी नीयत को खोकर कुरूप बन रहे

जहाँ कभी रिश्तों में अभिमान होता था
आज कोई भी रिश्ते का मान बचा नहीं
जहाँ कभी इज़्ज़त की ख़ातिर जान दे देते थे
वहाँ आज बेटियाँ ही लाज बचाने में परेशान हैं

जहाँ नदियो का जल अमृत होता था
वहाँ आज का पानी पीकर म्रत हो रहे हैं
जहाँदुनिया की अवाम की ऐक़ता से डरती थी
वहीं नफ़रत की बिसात पर क़त्ले आम हो रहा

जहाँ दिन में आरती हो और सुबह अज़ान होती थी
वही छोड़ पूजा, नमाज़ लोग वहा शैतान बन गए
जिस दुनिया में मान भारत की शान का होता था
वही लोग आज वो सम्मान को बेआबरू हो खो रहे

शिव कुमार बर्मन
( छत्तीसगढ़ )
© दिल की बात शायरी से

#dilkibaat #through #दिलकीबातशायरी143 #आजकाभारत #bharat #India #quoteoftheday #quotes