...

10 views

जीवन के पड़ाव 🌼 🖋️🧘🏻‍♀️

जीवन में एक ऐसी अवस्था भी आती है जब आपको सच में कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या कर रहा , कौन क्या कह रहा , कौन क्या सोच रहा ।आप अपने जीवन में अपनी समस्याओं, अपनी खुशियों और अपने संघर्ष के साथ काफी महसूस करते हो। आप दूसरों को उनकी गलतियों पर टोकना या समझाना बंद कर देते हैं।आपको सब समझ आ रहा होता है कि सामने वाला इंसान कितना शातिर बनने की कोशिश कर रहा है .... फिर भी आप उसकी हरकतों पर कुछ कहना ज़रूरी नहीं समझते। सही- गलत पर हमेशा अपनी एक स्पष्ट राय देने की आदत एकतरफा रखकर आप बस अपने काम से मतलब रखने लगते हैं ... और ऐसे आप एक दिन में नहीं हो जाते, समय के अनुसार जीवन में मिलते अनुभव आपको ऐसा बना देते हैं.... अच्छी स्थिति है ये या बुरी ...कुछ कहा नहीं जा सकता ... हाँ इतना ज़रूर है कि सारी दुनिया के गम और बेवकूफियां अपने सर पर जानबूझकर लेने से आप बच जाते हैं....


© संवेदना