समाज में खुशियां बांटें लेकिन मेहनत करने की प्रेरणा दें
समाज में खुशियां बांटें लेकिन मेहनत करने की प्रेरणा दें:-एक छोटा सा शब्द खुशी जिसके बोलने से ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। खुशियां हमें कहीं ढूंढ़ने से नहीं मिलती। हमें खुशियों को (डॉ. श्वेता सिंह) अपने आप बनाना होता है। जिंदगी में खुशियों की कोई कमी नहीं है। बस खुशियों को मनाने का अंदाज़ होना चाहिए। खुश रहने का अपना एक अंदाज बनाएं। खुश रहने के लिए किसी मौके का इंतजार मत कीजिए। हर एक पल को खुश नुमाह बना दीजिए। अपने दिनचर्या की शुरुआत खुशी के साथ करेंगे तो मन भी प्रसन्न रहेगा। एक अलग से...